Sunday, September 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में वाहन पंजीयन कोड अब ‘UK’ नहीं, ‘उ०ख०’ से होंगे शुरू

उत्तराखंड में वाहन पंजीयन कोड अब ‘UK’ नहीं, ‘उ०ख०’ से होंगे शुरू

भाषा विभाग की पहल पर राजभाषा हिंदी में दर्ज होंगे राज्य के वाहन कोड, मंत्री ने दी मंजूरी

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब प्रदेश में पंजीकृत होने वाले वाहनों पर अंग्रेजी कोड ‘UK’ के स्थान पर हिंदी में ‘उ०ख०’ अंकित किया जाएगा।भाषा विभाग की इस अभिनव पहल को सरकार के भाषा मंत्री की मंजूरी मिल चुकी है और अब परिवहन विभाग इस पर आगे की कार्रवाई करेगा। वर्तमान में उत्तराखंड के क्षेत्रीय एवं उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों द्वारा वाहन पंजीयन के लिए कोड केवल अंग्रेजी में ‘UK’ के रूप में दिए जा रहे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में हिंदी भाषा में भी पंजीयन कोड अंकित किए जाते हैं। इसी परंपरा को उत्तराखंड में भी लागू किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular