Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड सहकारिता चुनाव: डायरेक्टर पदों को लेकर 855 नामांकनपत्रों की हुई बिक्री,...

उत्तराखंड सहकारिता चुनाव: डायरेक्टर पदों को लेकर 855 नामांकनपत्रों की हुई बिक्री, 705 ने किए दाखिल

देहरादून: प्रदेश के साथ जिले में 11 फरवरी को अनन्तिम मतदाता सूची प्रदर्शित होने के साथ ही सहकारी समितियों के चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन होने के साथ ही समिति कार्यालय पर नामांकनपत्रों की बिक्री शुरू हो गई। जिले की 39 समितियों में शुक्रवार को 564 और शनिवार को 291 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। शनिवार को ही 705 लोगों ने अपने नामांकनपत्र दाखिल किए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अब दाखिल नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियों पर सुनवाई 17 फरवरी को होगी। इसके बाद वैध नामांकनपत्रों की सूची का प्रदर्शन होगा। 18 फरवरी को नामांकन वापसी के साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 24 फरवरी को डायरेक्टर पदों पर जिलेभर में मतदान के बाद परिणामों की घोषणा हो जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular