Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तराखंडबाबा Kedarnath के दर्शन को भक्‍तों में भारी उत्‍साह, पहले दिन इतने...

बाबा Kedarnath के दर्शन को भक्‍तों में भारी उत्‍साह, पहले दिन इतने श्रद्धालु पहुंचे धाम

रुद्रप्रयाग: Kedarnath Dham: केदारपुरी में उत्सव का माहौल है। विभिन्न राज्यों से 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री गुरुवार शाम यहां पहुंच चुके थे और अब भी यह सिलसिला जारी है। इससे लघु भारत का-सा दृश्य साकार हो रहा है।ठीक सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद जैसे ही 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार गर्भगृह में प्रतिष्ठित हुए, संपूर्ण केदारपुरी बाबा के जयघोष से गुंजायमान हो उठी। मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से हुई। पूजा का संकल्प मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया। खुशगवार मौसम में सुबह पांच बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई। धाम के मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने डोली का शृंगार व पूजा की। ठीक 6:45 बजे डोली मंदिर परिसर पहुंची। इस मौके पर वेदपाठी, हक-हकूकधारी व तीर्थ पुरोहितों ने धाम के रावल भीमाशंकर लिंग व पुजारी बागेश लिंग की मौजूदगी में बाबा से जनकल्याण की कामना की और फिर विधि-विधान पूर्वक धाम के कपाट खोल दिए गए।

केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या

पुरुष19196
महिला10597
बच्चे361
दैनिक योग30154
सम्पूर्ण योग30154
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular