Saturday, December 13, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडएम्स ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह का आयोजन

एम्स ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह का आयोजन

- Advertisement -

दीक्षांत समारोह- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा व सीएम धामी रहेंगे मौजूद

देहरादून: उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के लोकार्पण के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश 15 अप्रैल को पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा मुख्य अतिथि व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे।

समारोह के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एयरोमेडिकल सेवाओं का दौरा करेंगे । और ट्रॉमा सेंटर में पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (PACS) का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश में PET-CT सुविधा और उन्नत बाल चिकित्सा हेतु नवनिर्मित सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स का भी लोकार्पण किया जाएगा।
नड्डा और मुख्यमंत्री धामी आयुष भवन में एकीकृत चिकित्सा विभाग, आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योग स्टूडियो का भी उद्घाटन करेंगे।

AIIMS ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह न केवल अकादमिक उत्कृष्टता का उत्सव होगा, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने की संस्थान की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करेगा, जो चिकित्सा समुदाय पर स्थाई प्रभाव छोड़ेगा।

 

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular