गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा 22 अप्रैल को राजदरबार नरेंद्र नगर से शुरू होगी
आदिगुरु शंकराचार्य गद्दी, श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी, रावल जी के साथ तेलकलश यात्रा विभिन्न पड़ावों के बाद 3 मई को पहुंचेगी श्री बदरीनाथ धाम
रविवार 4 मई को प्रात:खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
ऋषिकेश/ देहरादून/ गोपेश्वर: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु प्रयुक्त होनेवाले तिलों के तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा का शुभारंभ बुधवार 22 अप्रैल राजदरबार नरेंद्र नगर से होगा तथा इसी दिन शाम को तेलकलश यात्रा श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के रेल्वे रोड ऋषिकेश चेला चेतराम धर्मशाला/ विश्राम गृह पहुंचेगी।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा सदस्य 21 अप्रैल शाम को डिम्मर से ऋषिकेश मंदिर समिति धर्मशाला /विश्राम गृह पहुंच जायेंगे तथा ऋषिकेश से मंगलवार 22 अप्रैल सुबह को राजदरबार नरेंद्र नगर पहुंचेगे जहां सांसद/रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह सहित सुहागिन महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर परंपरागत रूप से ओखली में तिलों को कूटकर हाथों से तेल पिरोकर चांदी के घड़े में रखेंगे इसी दिन सायंकाल को राजा मनुजयेंद्र शाह तेल कलश को श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना करेंगे।
इस अवसर पर राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल,श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, मुख्य वित्त अधिकारी आनंद सिंह,ओएसडी रमेश सिंह रावत अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल,राजदरबार के ओएसडी,राजपाल जड़धारी,महामंत्री भगवती प्रसाद डिमरी, गुलशन तलवार, प्रेमकिशोर नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद डिमरी, सुरेश डिमरी, राकेश डिमरी राकुडी, दिनेश डिमरी,राजेंद्र डिमरी,विपुल डिमरी, मंदिर समिति पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, सरोज डिमरी, प्रबंधक विशाल पंवार, प्रबंधक सोबन सिंह रावत, वेद किशोर नौटियाल शैलेन्द्र डिमरी, नरेश डिमरी,दिवाकर डिमरी,गोवर्धन डिमरी, प्रकाश डिमरी,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहेंगे।
बुधवार 23 अप्रैल प्रात: से ही श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति की चेला चेतराम धर्मशाला रेल्वे रोड ऋषिकेश में तेलकलश गाडू घडा,की पूजा-अर्चना होगी तथा दिन तक श्रद्धालु दर्शन करेंगे एवं प्रसाद ग्रहण करेंगे। 23 अप्रैल अपराह्न को गाडूघड़ा मुनिकीरेती प्रवास हेतु प्रस्थान होगा।
तेलकलश 24 अप्रैल को प्रात: मुनिकीरेती से श्रीनगर ( गढ़वाल ) प्रवास हेतु पहुंचेगा 25 अप्रैल को तेलकलश श्रीनगर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर गांव प्रस्थान करेगा इसके पश्चात 29 अप्रैल तक तेलकलश श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर में प्रवास करेगा। 30 अप्रैल को तेलकलश यात्रा गरूड़ गंगा पाखी पहुंचेगी 1 मई को तेलकलश यात्रा गरूड़ मंदिर पाखी से पूजा-अर्चना पश्चात श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगी मंदिर में पूजा-अर्चना भोग के बाद 2 मई को गाडू घड़ा,एवं आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी श्री रावल अमरनाथ नंबूदरी जी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से योगबदरी पांडुकेश्वर प्रवास हेतु प्रस्थान करेगे।
3 मई शाम को सभी देव डोलियां पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी, गाडू घड़ा, आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं रावल, जी, बीकेटीसी अधिकारी कर्मचारी, डिमरी केंद्रीय पंचायत पदाधिकारी श्री बदरीनाथ धाम को पहुंचेगे।
रविवार 4 मई प्रात: 6 बजे विधिवत श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे इसीके साथ श्री बदरीनाथ धाम यात्रा का शुभारंभ हो जायेगा। वहीं श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 2 मई को खुलेंगे तथा 27 अप्रैल रविवार को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरवनाथ जी की पूजा होगी। सोमवार 28 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। विभिन्न पड़ावों से होकर बृहस्पतिवार 1 मई सांयकाल को श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी।
Kapatotsav program continues,
Rawal Ji will reach Shri Badrinath Dham on May 3,
Shri Badri-Kedar Dham,
Shri Kuber Ji,
Shri Uddhav Ji,
Telkalash Yatra with Adiguru Shankaracharya Gaddi