Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडबच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए कृमि मुक्ति है जरूरी...

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए कृमि मुक्ति है जरूरी : डॉ मनोज कुमार शर्मा

देहरादून: मंगलवार को जनपद देहरादून में जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ आंगनवाड़ी केंद्र एम डी डी ए कॉलोनी में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों को कृमि मुक्ति (एल्बेंडाजोल) की दवा खिलाकर अभियान शुरू किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शर्मा ने कहा कि बच्चों में शारीरिक स्वच्छता के अभाव में कृमि का संक्रमण हो जाता है। जिस हेतु एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है। कृमि मुक्ति से बच्चा स्वस्थ होता है और बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास निर्बाध होता है। उन्होंने समस्त अभिभावकों से अपील की है कि कृमि मुक्ति दिवस पर जो बच्चे खाने से वंचित रह जाए उन्हें 16 अप्रैल को दिवस के दिन यह दावा अवश्य खिलाएं।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निधि रावत ने जानकारी दी कि जनपद देहरादून में 6.80 लाख बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जा रही है। मंगलवार को जनपद के समस्त विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, मदरसों एवं अन्य शिक्षा संस्थानों में 1 से 19 वर्ष आयु के बच्चों हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। 16 अप्रैल को मॉप अप दिवस के अवसर पर छूटे हुए बच्चों को दवाई खिलाई जाएगी।

इस अवसर पर आशा फैसिलिटेटर आनंदी गोदियाल, आशा कार्यकत्री सुमन बलूनी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री आकांक्षी सिंघल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जिला समन्वय नीतू वालिया, जिला आरबीएस के मैनेजर गीता शर्मा, कल्पना, अनीश कुमार सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular