Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडIAS मीनाक्षी सुंदरम का हुआ प्रमोशन, बनाए गए प्रमुख सचिव

IAS मीनाक्षी सुंदरम का हुआ प्रमोशन, बनाए गए प्रमुख सचिव

शासकीय कार्यहित में सम्यक् विचारोपरान्त, सचिव वेतनमान (Supertime Scale) में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा उत्तराखण्ड सवंर्ग के वरिष्ठतम अधिकारी श्री आर० मीनाक्षी सुन्दरम (UD:2001) को प्रमुख सचिव का पदभार, कार्य व दायित्व प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

2-उपरोक्त हेतु श्री आर० मीनाक्षी सुन्दरम (UD:2001) को कोई अतिरिक्त वेतन व भत्ते एवं प्रमुख सचिव वेतनमान (Above Supertime Scale) देय नहीं होंगे।

3- यह आदेश सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में निर्गत किये जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular