Sunday, December 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडधामी के नेतृत्व मे तेजी से आगे बढ़ रहा है राज्य...

धामी के नेतृत्व मे तेजी से आगे बढ़ रहा है राज्य : महेंद्र भट्ट

- Advertisement -

देहरादून: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी द्वारा शीतकालीन यात्रा की ब्रांडिंग को उत्साहवर्धक बताया है।

भट्ट ने कहा कि पीएम के सुझाव और अपील, देवभूमि में तीर्थाटन एवं पर्यटन से होने वाली आर्थिक को नई ऊंचाई पर लेकर जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से उत्तराखंड से अगाध लगाव रखते आए हैं। यही वजह है कि 2014 से उनके नेतृत्व में प्रदेश में ऐतिहासिक विकास एवं लोककल्याणकारी कार्य हुए हैं। पहले से ही वह चार धामों समेत मानसखंड मंदिर श्रृंखला को लेकर अघोषित ब्रांड एंबेसडर की तरह काम कर रहे हैं। उनके देवभूमि के प्रति विचार और व्यवहार ने राज्य में तीर्थाटन और पर्यटन को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। लिहाजा एक बार पुनः मोदी जी का शीतकालीन यात्रा पर आने की इच्छा जाहिर करना देश दुनिया को बूस्ट अप करेगा। वे दुनिया के सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीयता नेता हैं, उनकी बात को जनता अनुसरण करती है। ऐसे में उनका खिलाड़ी, युवाओं से शीतकालीन यात्रा में आने का सुझाव क्रांतिकारी कार्य करेगा।

पीएम मोदी के श्रीमुख से निकले, भगवान केदार के वचन कि देश को विकसित करने का संकल्प, हम सबको पूर्ण करना है। जिसमें प्रदेश की आर्थिकी के लिए पवित्र एवं पावन धामों की दर्शन यात्रा महत्वपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री के सुझाव से शीतकालीन यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंचेंगे। उनकी सलाह के अनुसार, हमारी सरकार चारधाम यात्रा के साथ आय के दूसरे स्रोतों पर भी फोकस करेंगे। उनकी इस ब्रांडिंग से शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा पीएम ने यूसीसी को भी ऐतिहासिक बताया और इसे भविष्य के लिए एक अच्छी शुरुआत बताया।

भट्ट ने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन मे राज्य मे अनेक विकास कार्य चल रहे हैं और सीएम धामी अपने कार्यों के बूते अब तक खुद को साबित करते रहे हैं। सीएम धामी के नेतृत्व मे राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा मे अग्रसर है।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular