Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडचकराता के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन,...

चकराता के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन, जाना स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

चकराता: विगत दो दिन से जौनसार बावर क्षेत्र की चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण कर रहे सीएमओ डॉ संजय जैन ने रविवार को भी ब्लॉक चकराता के अंतर्गत चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।

वे सबसे पहले चकराता के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंचे। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र राणा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। डॉ राणा द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण अस्पताल में डिजिटल x ray मशीन हेतु यू पी एस की आवश्यकता है। साथ ही शवों को सुरक्षित रखने हेतु डीप फ्रीजर की भी आवश्यकता है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही चिकित्सालय को ये सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।

उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटाड़ का भी निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों द्वारा विगत काफी समय से यहां चिकित्सक और ए एन एम की तैनाती करने की मांग की जा रही थी। सीएमओ डॉ जैन ने बताया कि महानिदेशालय स्तर पर चिकित्सकों की गतिमान नियुक्ति प्रक्रिया के उपरांत डॉक्टर आवंटित होते ही प्राथमिकता के आधार पर यहां तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त आचार संहिता समाप्त होते ही ए एन एम की तैनाती यहां कर दी जाएगी।

हनोल पहुंचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में यहां स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सी एच ओ की तैनाती की गई थी, किन्तु cho का स्थानांतरण होने से यहां पद रिक्त है। डॉ जैन ने बताया कि जनपद को cho आवंटित होते ही प्राथमिकता के आधार पर यहां तैनाती दी जाएगी। सीएमओ ने क्षेत्र के कोटि कनासर स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया।

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular