करनाल: हरियाणा सरकार जेल मंत्री में आने वाली 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाली गीता महोत्सव कार्यक्रम को लेकर हरियाणा प्रदेश के जिला जेलों में भागवत गीता उपदेशों का कार्यक्रम शुरू हुआ. करनाल जिला जेल से इस कार्यक्रम की शुरुआत गीता मनीषी ज्ञानानंद की जिसमें हरियाणा सरकार में जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शिरकत की. इस दौरान अरविंद शर्मा ने डीएपी खाद में कमी को लेकर भी बयान दिया है.
‘डीएपी खाद की नहीं कमी’: DAP खाद की कमी को लेकर किसानों में मची हाहाकार को लेकर डॉ. शर्मा ने कहा कि यह एक ऐसा मेटीरियल है. जो बाहर से आता है. सरकार इस मामले में पूरी तरह से गंभीर है. रैक लगे हुए है. इसके अलावा, पराली जलाना एक गंभीर समस्या है. लेकिन उससे भी गंभीर समस्या है, पराली जलाने के बाद से पर्यावरण का खराब होना. जन-जीवन अस्वस्थ होना. लोगों का गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाना. उन्होंने कहा किसान वर्ग भी हमारा भाई है. उन्हें भी इन सब चीजों को समझना चाहिए.
‘जेल प्रशासन कर रहा अच्छा काम’: उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव कार्यक्रम के तहत हरियाणा प्रदेश की सभी जिलों में भागवत गीता उपदेश का कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसका मकसद जेल में बंद कैदियों के मन,दिमाग को परिवर्तित कर मुख्यधारा में लेकर आना है. डॉ. शर्मा ने कहा जेल में बंद कैदी भी हमारे भाई है. किन्ही कारणों से आज वो जेल में बंद है. डॉ. शर्मा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जेलों का प्रशासन पहले से ही अच्छा काम कर रहा है. उस पर भी काम किया जाएगा. सत्र शुरू होने वाला है, सरकार जो संकल्प पत्र लेकर आती है. उस पर सबसे पहले काम किया जाएगा. नायब सैनी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है.