Saturday, December 13, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस 36 यात्रियों की...

अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस 36 यात्रियों की मौत कई घायल

- Advertisement -

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. एक यात्री बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं तीन घायलों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स लाया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान पूरा कर लिया गया है.बताया जा रहा है कि बस में 42 लोग सवार थे. इस हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

राहगीरों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी. एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. बचाव टीम ने घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. मौके पर SSP अल्मोड़ा समेत तमाम अधिकारी भी पहुंचे हैं.

कहां हुआ हादसा?

यह हादसा अल्मोड़ा के मार्चुला के पास हुआ है. बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी. बस को रामनगर जाना था. एक अधिकारी ने बताया कि यूजर्स कम्पनी की बस हादसे की शिकार हुई है. बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है.

जिस जगह हादसा हुआ है, वह पहाड़ी इलाका है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बस खाई में गिरी है. पास से ही एक छोटी नदी गुजर रही है. मौके पर स्थानीय लोग खड़े दिखाई देते हैं.

अधिकारी बोले- हादसे की जांच होगी

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जाएगी. क्या बस का ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था या वाहन में कोई तकनीकी समस्या थी, इसका पता लगाया जा रहा है. बस की कितनी रफ्तार में थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

सीएम धामी ने जताया दुख

सीएम पुष्कर सिंह धामी बस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे में मरने वाले लोगों के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. वहीं, हादसे पर संज्ञान लेते हुएसीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा क्षेत्र के संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए.

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular