Wednesday, December 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड द्वारा एकीकृत हिमालयन मोटरसाइकिल अभियान का शुभारंभ

जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड द्वारा एकीकृत हिमालयन मोटरसाइकिल अभियान का शुभारंभ

- Advertisement -

देहरादून: लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड ने वरिष्ठ सेवारत अधिकारियों और पूर्व सैनिकों के साथ आज डीएसओआई देहरादून से इंटीग्रेटेड हिमालयन मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। इस अभियान का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और गढ़वाल पहाड़ियों में रिवर्स माइग्रेशन को प्रोत्साहित करना है जिससे सुरक्षा तंत्र को बढ़ाया जा सके।

हरी झंडी दिखाने से पहले, सेना कमांडर ने सवारों के साथ बातचीत की और टीम लीडर को मोटरसाइकिल अभियान ध्वज सौंपा। 12 दिन, 22 बाइक का ये अभियान, देहरादून – हर्षिल – थागला पास – माना पास – लाप्थल-रिमखिम – जोशीमठ से एकीकृत हिमालयन मोटरसाइकिल अभियान (आई-हिमएक्स 2024) 1800 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा। इस अभियान को गढ़वाल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर महत्वपूर्ण दर्रों को छूने वाला पहला अभियान होने की योग्यता मिलने की संभावना है।

सवार गढ़वाल हिमालय की सभी घाटियों में अपने गंतव्य की ओर यात्रा करते हुए अपने साथ वीरता, बलिदान, देशभक्ति की कहानियां ले जाएंगे और अभियान के दौरान गढ़वाल पहाड़ी की आबादी के बीच इन कहानियों को बताएंगे। इस कार्यक्रम को रॉयल एनफील्ड और IOCL द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

हरी झंडी दिखाने के दौरान वरिष्ठ सेवारत अधिकारी, पूर्व सैनिक, श्री रोहन जामवंत पिम्पले, जो कि रॉयल एनफील्ड में सवारी और समुदाय के प्रमुख और भारत और सार्क देशों के लिए कार्य करते हैं और श्री हेमंत राठौड़ जो उत्तर प्रदेश आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख है, भी मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular