Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की भर्ती: तीसरे चरण की काउंसलिंग में भरे...

उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की भर्ती: तीसरे चरण की काउंसलिंग में भरे जायेंगे 1405 पद

 

दूसरे राउंड की काउंसलिंग में हुआ 1028 का चयन
प्रारंभिक शिक्षा के अपर निदेशक बीएल आर्य ने बताया कि बीते 18 अगस्त को दूसरे राउंड की काउंसलिंग में 1028 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इन चयनित अभ्यर्थियों में से केवल देहरादून और हरिद्वार जनपद के नये शिक्षकाें को छह सितंबर को नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं।

इससे पूर्व पहले राउंड की काउंसलिंग में 473 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इस प्रकार रिक्त 2906 पदों के सापेक्ष 1501 पर शिक्षकाें की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शेष 1405 रिक्त पदों पर छह सितंबर के बाद तीसरे राउंड की काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी। सभी जनपदों की रिक्त सीटों पर एक ही दिन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। बुधवार को शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दूसरे राउंड की काउंसलिंग से चयनित चमोली, रुद्रप्रयाग व पौड़ी के अभ्यर्थियों को श्रीनगर में समारोह के दौरान नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

हरिद्वार उधमसिंह नगर में सुगम में नियुक्ति नियमों के अनुरूप दी
प्रारंभिक शिक्षा के अपर निदेशक बीएल आर्य ने बताया कि हरिद्वार और उधमसिंह नगर में नये बेसिक शिक्षकों को सुगम में नियुक्ति नियमों के अनुसार दी गई। इन दोनों जनपदों में दुर्गम विद्यालय बहुत कम है। जो हैं उनमें कोई पद रिक्त नहीं है। ऐसे में जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षक की नियुक्ति सुगम में रिक्त पदों पर करनी होगी। यह जानकारी कार्मिक विभाग को दी जा रही है। दुर्गम में पद नहीं होने के कारण किसी अभ्यर्थी की नियुक्ति रोकी नहीं जा सकती है। सवाल उठाने वालों को शायद इस नियम की जानकारी नहीं थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular