Sunday, September 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनशे के विरोध में क्रमबद्ध आंदोलन का दूसरा चरण आज से

नशे के विरोध में क्रमबद्ध आंदोलन का दूसरा चरण आज से

देहरादून: नशा विरोधी जन अभियान के बैनर तले 11 अगस्त से शुरू किए गए जागरण मार्च के क्रम में रविवार से दूसरा चरण शुरू होगा। ‘नशा विरोधी जन अभियान’ की ओर से बताया गया है कि बाद में इस तरह के मार्च पूरे देहरादून और राज्य के अन्य जिलों में भी लगातार आयोजित किये जाएंगे।

नशा विरोधी जन अभियान के लिए हर ज़िले व क्षेत्रों में ये मार्च वहां की अभियान टीम द्वारा आयोजन किया जाएगा I वहाँ इस मुद्दे पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम के नेतृत्व में ही ये आयोजन संपादित होंगे जिसके लिए व्यापक संपर्क भी किया जा रहा है l

टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तरह-तरह के नशे और ड्रग्स राज्य के सुदूर पर्वतीय गांवों तक पहुंच गये हैं। इससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और कई परिवार तबाह हो चुके हैं। पुलिस विभाग कभी-कभी नशे के खिलाफ अभियान चलाता है, लेकिन इस मामले में जिस संवेदनशीलता का जरूरत है, उसका अभाव सरकारी अभियानों में साफ नजर आता है।

बयान में कहा गया है कि सरकार की अपनी सीमाएं होती हैं। आम लोगों को भी इसमें भागीदारी निभानी होगी। करीब एक दर्जन संगठनों ने इस अभियान में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है। आने वाले दिनों में इस मामले में सहमति रखने वाले राज्य के अन्य संगठनों और व्यक्तियों को भी इस अभियान में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि नशे के बढ़ते चलन से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं होती हैं। ऐसे में इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं और वे इस अभियान से बहुत उत्साहित हैँ l

देहरादून की कई विचारवान प्रबुद्ध महिलाओं ने बड़ी संख्या में इस अभियान में शामिल होने की बात कही है। बयान में लोगों से अपील की गई है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम को सफल बनाने के लिए वे बढ़ चढ़ कर आगे आएं । जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अपील की गई है कि वो तत्परता से ड्रग्स के व्यापार पर कड़ा प्रहार करें और इस बारे मे जनता से मिलने वाली शिकायतों पर गम्भीरता से विचार व त्वरित कार्यवाही करें l

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular