Sunday, December 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeधर्मGyanvapi Masjid case: राम विलास वेदांती ने कहा- दुनिया की किसी मस्जिद...

Gyanvapi Masjid case: राम विलास वेदांती ने कहा- दुनिया की किसी मस्जिद में नहीं होता फव्वारा

वाराणसी: बीजेपी के पूर्व सांसद और नेता राम विलास वेदांती ने ज्ञानवापी (Gyanvapi Masjid case) मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि  भारतीयता को बचाने के लिए हम इसके समर्थन में पूरे देश के सन्त एक हैं। जैसा निर्णय राम जन्मभूमि का हुआ है वैसा भगवान विश्वनाथ के साथ आये। बीजेपी नेता राम विलास वेदांती ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी आतंकवादियों का साथ देते हैं। दुनिया की किसी मस्जिद में फव्वारा नहीं होता ये कहीं इस्लामिक धर्म मे नहीं होता। वो भगवान शिव हैं। भगवान शिव प्रकट हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस ज्ञानवापी (Gyanvapi Masjid case) मामले में कोर्ट जो निर्णय करेगा उसका स्वागत होगा। विश्वनाथ मंदिर जाता हूं नंदी से प्रार्थना करता हूं जल्दी मस्जिद हटाइये, ओवैसी आतंकवादियों का साथ देते हैं ये चाहते हैं हिन्दू मुस्लिम कैसे लड़े अखिलेश यादव भी हिन्दू मुसलमान को लड़ाकर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं। हमारे प्रधानमंत्री चाहते हैं कि असलियत दुनिया के सामने आए पीएफआई के पत्र पर वेदांती ने कहा कि कानून का विरोध करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। बीजेपी के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने यह भी कहा कि वह देव स्थान को कतई नहीं छोड़ेंगे। वहां मंदिर था और रहेगा। अब अदालत उसकी असलियत का पता लगाकर दुनिया के सामने रखेगा। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है और हम उसके निर्णय का स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़े: http://राजकोट में बोले PM मोदी – पिछले 8 साल में नहीं झुकने दिया सिर, ज़रूरतमंदों के लिए खोला अन्न का भंडार

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular