Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमाफिया-अपराधियों का महिमा मंडन कर उनके घरों पर फातिहा पढ़ते हैं विपक्षी...

माफिया-अपराधियों का महिमा मंडन कर उनके घरों पर फातिहा पढ़ते हैं विपक्षी नेता: योगी

बिजनौर/ शामली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नगीना व कैराना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने नगीना से ओम कुमार व कैराना से प्रदीप चौधरी को चुनाव जिताकर दिल्ली भेजने का आह्वान किया। कड़ी धूप के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने-देखने बड़ी संख्या में आम जनमानस पहुंचा। सीएम योगी ने कहा कि कल मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मदिन है। पांच सौ वर्षों के बाद पहली बार यह अवसर आ रहा है, जब रामलला अपनी जन्मभूमि पर जन्मोत्सव मनाएंगे। हमारी पीढ़ियां धन्य हो गईं, जो हम जन्मोत्सव कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। सीएम ने कांग्रेस-सपा व बसपा पर प्रहार भी किया। बोले कि यह माफिया-अपराधियों का महिमा मंडन करते हैं और उनके घरों में जाकर फातिहा पढ़ते हैं।

कांग्रेस व सपा के कारण आराध्य को अपनी जन्मभूमि के लिए प्रमाण देना पड़ा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगीना से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार के पक्ष में कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां आराध्य को अपनी जन्मभूमि के लिए प्रमाण देना पड़ा। यह संकट कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने दिया। इन्होंने हमारी आस्था को संकटग्रस्त करने का प्रयास किया, लेकिन सनातन समाज कहां मानने वाला था, वह प्रभु राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए कृत संकल्पित था और पीएम मोदी के कारण उसे सफलता प्राप्त हुई। कांग्रेस ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को चुनाव हरवाया था तो 2012 में सत्ता में आने पर सपा ने कहा था कि दलितों के स्मारकों को तोड़वाएंगे। कांग्रेस, सपा-बसपा दलदल में डूबे दल हैं। यह माफिया-अपराधियों का महिमा मंडन करते हैं। उनके घरों में जाकर फातिहा पढ़ते हैं, लेकिन कोई निर्दोष हिंदू दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो इनके मुख से संवेदना के एक शब्द भी नहीं निकलते हैं। हम सामान्य नागरिकों को राम-राम करते हैं और माफिया-अपराधियों का राम नाम सत्य।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular