Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडएसजीआरआरयू में अन्तर्राष्ट्रीय शोध विषयों पर हुआ मंथन

एसजीआरआरयू में अन्तर्राष्ट्रीय शोध विषयों पर हुआ मंथन

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल आॅफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज के द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विज्ञान अनुसंधान व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यशाला की मुख्य अतिथि डॉ. अंजू वर्मा यूनिवर्सिटी आफ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया ने पैरामैडिकल छात्र-छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले शोध एवम् अनुसंधानों से जुड़े अहम पहलुओं से रूबरू करवाया। एक दिवसीय कार्यशाला में युवा शोधार्थियों ने शोध से जुड़ी विभिन्न अवधारणाओं को जाना एवम् समझा।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु स्कूल आॅफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज की टीम को बधाई दी।
बुधवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंजू वर्मा एवम् डाॅ कीर्ति सिंह, डीन स्कूल आॅफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, डाॅ शारदा शर्मा, विभागध्यक्ष फिजियोथैरेपी, एवम् प्रोफेसर डाॅ नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
डाॅ अंजू वर्मा ने जानकारी दी कि शोध एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में भारतीय विश्वविद्यालय अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ कैसे अनुबंध कर सकते हैं। उन्होने छात्र छात्राओं को शोध एवम् अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

 

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular