देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक कार्यक्रम में रविवार को शामिल होने जा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम उस समय भड़क गये जब पत्रकारों ने उनसे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के तथाकथित वायरल वीडियो में वोट न देने वालों का हिसाब करने की धमकी देने को लेकर सवाल किया ।
सपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तम आज यहां देवरिया जिले के भाटपार रानी में एक कार्यक्रम में जा रहे थे। देवरिया रेलवे स्टेशन पर शिवपाल (Shivpal Yadav) के तथाकथित बयान के सवाल करने पर पत्रकारों पर भड़क गये और उल्टे ही पत्रकार से सवाल करते हुए पूछा कि आप से कहा है क्या? बताइये किससे कहा है और तमतमा गये।