Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआरेडिका ने 1684 कोच बनाकर तोड़ा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड

आरेडिका ने 1684 कोच बनाकर तोड़ा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड

- Advertisement -

रायबरेली: आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (ARDiKa ) रायबरेली ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 1684 कोचों का उत्पादन कर रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त किया है। अधिकृत प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इन 1684 कोचों में विभिन्न प्रकार के कोच हैं जिसमें पहली बार निर्मित मेमू के आठ कोच, वातानुकूलित 3टीयर के 240 कोच, 2टीयर के 202 कोच, 3टीयर इकोनोमिक के 271 कोच, दीनदयालु के 332 कोच, पार्सलवैन, तेजस के 58 कोच, एसी चेअरकार, स्लीपर के 341 कोच, भारत गौरव आदि कोचों का निर्माण किया गया है, निर्मित कोचों में 953 एसी कोच तथा 731 नॉन एसी कोच है। कुल उत्पादित कोचों में से 57 प्रतिशत वातानुकूलित कोच हैं, जो निर्माण कार्य की दक्षता और गुणवत्ता को दर्शाता है।

उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान आरेडिका ने दीनदयालु के 332 कोचों का निर्माण किया है जो पिछले वर्ष 2022-23 में बने 46 कोच से लगभग छह गुना से अधिक है, स्लीपर के 341 कोचों का निर्माण किया है जो पिछले वर्ष में बने 190 कोच से 1.5 गुना से अधिक है तथा तेजस के 58 कोचों का निर्माण किया है जो पिछले वर्ष में बने 30 कोच से 2 गुना है।

प्रवक्ता ने बताया वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान आरेडिका ने भारतीय रेल के साथ-साथ मोजाम्बिक रेलवे के लिए भी 11 कोचों का उत्पादन करके अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने कदम को आगे बढ़ाया है। इन निर्माण कार्यों के कारण आरेडिका की कीर्ति विश्व पटल पर स्थापित हुई है।

आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्पादन का यह लक्ष्य आरेडिका के सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्षों के नेतृत्व और टीम एमसीएफ के कोच उत्पादन के प्रति समर्पण की भावना से संभव हुआ है। इस वर्ष का उत्पादन पिछले वित्तीय वर्ष के उत्पादन 1461 से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular