लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से इसकी शुरुआत होगी। लखनऊ को पहली जीत का इंतजार है, वहीं पंजाब ने 2 में से एक मैच जीता है। LSG की तरफ से अपने प्रशंसकों के लिए नीली टी-शर्ट मुहैया करवाई गई है। ऐसे में शाम को 50 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में LSG ही नजर आने वाला है। उधर IPL मैच को ध्यान में रखते हुए लखनऊ यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोगों कों जाम के झाम न फंसना पड़े। जोकि दोपहर 3 बजे से रात के 12 तक प्रभावी रहेगी।