Sunday, September 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडगृह सचिव ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक, आपदा प्रबंधन की...

गृह सचिव ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक, आपदा प्रबंधन की व्यवस्था को लेकर की चर्चा

देहरादून: गृह सचिव शैलेश बगौली ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा की गई।

दो घंटे की बैठक में गृह सचिव शैलेश बगौली ने पुलिस अधिकारियों के साथ स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही भारत सरकार की और लागू किये गए 3 एक्ट और प्रदेश में पर्यटन की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की गई।

3 एक्ट अधिनियम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के विरुद्ध किए गए अपराधों के निवारण के लिए है । ये एक्ट ऐसे अपराधों के संबंध में मुकदमा चलाने तथा ऐसे अपराधों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए राहत एवं पुनर्वास का प्रावधान करता है।

यह भी पढ़े: राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखण्ड को ग्रीन स्पोर्ट्स तथा ग्रीन टूरिज्म के विश्व स्तरीय मेजबान के रूप में स्थापित करने का स्वर्णिम अवसर

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular