मुंबई: KGF Chapter 2 OTT Rights: सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में आमिर खान की ‘दंगल’ को भी पीछे छोड़ दिया है। अब इस फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
ओटीटी राइट्स से कमा लिए करोड़ों रुपये
यश (रॉकी भाई) की फिल्म ‘केजीएफ 2’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर तो ताबड़तोड़ कमाई रही है। साथ ही में मेकर्स ने ओटीटी राइट्स से भी करोड़ों रुपये कमा लिए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के ओटीटी राइट्स लगभग 320 करोड़ रुपये में बिके हैं, जो किसी इंडियन फिल्म के लिए सबसे बड़ी डील साबित हुई है।
इस ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘केजीएफ 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी जैसी भाषाओं में रिलीज होगी। इससे पहले न्यूज 18 ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 27 मई 2022 से स्ट्रीम होगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।
Finaly #KGF2 Grossed 1000 Crores In A Global Market In Just 15 Days✅💥
After #Dangal #Bahubali2 And #RRR Its 4th Movie To Join 1000 Crores Club From India💥
Yes Its A Time And Make A Way To Celebrate Sandalwood’s First 1000 Crores Movie💥#KGFChapter2 #KGFChapter3 pic.twitter.com/G83yFVNU4V
— KGFChapter:2 (@KGFChapter2) April 29, 2022
दंगल’ को छोड़ा पीछे
यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को पछाड़ दिया है। अब ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) देश में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने बुधवार तक 391. 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब ये फिल्म 400 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है, जिसे ये बहुत जल्द पार कर जाएगी। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने हाल ही में 1000 करोड़ रुपये के आंकडे को पार कर लिया है।
यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा 2022: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, 15 किवंटल फूलो से सजा मंदिर