Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री ने किया गया पुलिस की “मिशन सिलक्यारा ” कॉफी टेबल बुक”...

मुख्यमंत्री ने किया गया पुलिस की “मिशन सिलक्यारा ” कॉफी टेबल बुक” का लोकार्पण

उत्तरकाशी: सिलक्यारा टनल के सफल ऐतिहासिक रेस्क्यू प्रयासों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के मार्गदर्शन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एक पुस्तक “कॉफी टेबल बुक”प्रकाशित की गयी है, जिसका आज सोमवार को जनपद उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा लोकार्पण किया गया है।
बुक के मुख्य सम्पादक पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार द्वारा बुक की कंसेप्ट डिजाइन तैयार की गयी है। कर्नल सुदीप बॉस व डॉ0 चेतना पोखरियाल द्वारा बुक के सम्पादन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया तथा कांस्टेबल सुरेश कोहली एवं विरेन्द्र नेगी द्वारा फोटोग्राफ्स/ तकनीकी सहायता प्रदान की गयी है।
कॉफ़ी टेबल बुक माह नवम्बर 2023 में यमुना घाटी एवं गंगा घाटी को जोडने वालीसिलक्यारा-पॉलगांव टनल आपदा में फंसे विभिन्न प्रान्तों के 41 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू करने एवं अनुभवों से सम्बन्धित है।
धातव्य है कि 12 नवम्बर 2023 को जनपद उत्तरकाशी के यमुना एवं गंगा घाटी को जोडने वाली निर्माणाधीन सिलक्यारा टलन में प्रातः सिफ्ट चैंजिंग के दौरान अचानक टनल का एक भाग टूटने से 41 श्रमिक टनल के अंदर फंस गये थे, मजदूरों को एनएचआईडीसीएल की मशीनरी, उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, मेडिकल, जिला प्रशासन एवं बाहर से आये विशेषज्ञों व अन्य संस्थाओं द्वारा कड़ी मशक्कत व दिन-रात मेहनत करते हुये 17 दिन के उपरांत 28 नवम्बर 2023 को टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था।

यह भी पढ़े: सीएम धामी ने की लाल धान की कुटाई. चरखा भी काता

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular