देहरादून: उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की बैडमिंटन टीम ने सोलन, हिमांचल प्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित की गई 45वीं ऑल इंडिया पावर बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के महाप्रबंधक जी.एस.बुदियाल ने बताया कि तीन दिवसीय उक्त प्रतियोगिता में देशभर से 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व जी.एस.बुदियाल, गोपाल सिंह, ललित कुमार, आदित्य राठी, रक्षित भंडारी तथा सुमित राणा द्वारा किया गया। टीम इवेंट के फाइनल मुकाबले मे पहले सिंगल्स मुकाबले में पंजाब के सुखविंदर सिंह गिल ने उत्तराखंड के गोपाल सिंह को हराया। दूसरे सिंगल्स मुकाबले में उत्तराखंड के रक्षित भंडारी पंजाब के लखविंदर पाल सिंह से हार गए। तीसरे डबल्स मुकाबले में उत्तराखंड के गोपाल सिंह और ललित कुमार की जोड़ी ने पंजाब के सुखविंदर सिंह गिल और लखविंदर पाल सिंह की जोड़ी को पराजित कर उत्तराखंड को स्वर्ण पदक की रेस में बनाए रखा। लेकिन चौथे सिंगल्स मुकाबले में उत्तराखंड के ललित कुमार पंजाब के राजकुमार से पराजित हो गए।
उत्तराखण्ड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की ऑल इंडिया पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रतियोगिता में अब तक हासिल सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि पर यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल द्वारा टीम को बधाई दी और उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि निगम बैडमिंटन सहित अन्य खेल गतिविधियों में भी निरंतर बेहतर प्रदर्शन करता आ रहा है। संदीप सिंघल ने आशा प्रकट की कि खिलाड़ी आगे भी खेलों में ऐसा ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभाग एवं राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे। रजत पदक विजेता बैडमिंटन टीम के सदस्यों ने इस उपलब्धि पर निगम प्रबंधन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रबंधन के सक्रिय सहयोग से ही निगम खेल गतिविधियों में आगे बढ़ रहा है।
समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा विजेता और उविजेता टीमों को पुरुष्कृत किया गया। सोलन में मौजूद यूजेवीएनएल केन्द्रीय क्रीड़ा समिति के नोडल अधिकारी सचिन डंगवाल ने कहा कि विजेता टीम को निगम प्रबंधन द्वारा देहरादून में सम्मानित किया जाएगा। उक्त अवसर पर कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी, एआईएससीबी के पदाधिकारी, यूजेवीएनएल के पवन राणा के साथ ही बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं दर्शक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने विकसित भारत के विजन के लिए लांच किया एप, वर्चुअली जुड़े सीएम धामी