Friday, August 29, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ समय हुआ तय, 22 जनवरी को...

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ समय हुआ तय, 22 जनवरी को इस मुहूर्त में होगा आयोजन

अयोध्या: रामनगरी  में 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र  में दोपहर 12:20 बजे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) करेंगे। बता दें कि इस समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए साकेत निलयम में रविवार को संघ परिवार की बैठक हुई। इसमें समारोह के अभियान को चार चरणों में बांटकर तैयारियों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

इसका पहला चरण रविवार से शुरू हो गया है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इसमें समारोह की कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके लिए छोटी-छोटी संचालन समिति बनाई जाएंगी। जिला व खंड स्तर पर 10-10 लोगों की टोली बनाने पर सहमति बनी है।

टोली में मंदिर आंदोलन के कारसेवकों को भी शामिल किया जाएगा। टोलियां 250 स्थानों पर बैठकें कर समारोह से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील करेंगी। दूसरा चरण एक जनवरी से शुरू होगा। इसमें घर-घर संपर्क योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों में पूजित अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व एक पत्रक दिया जाएगा।

इसके जरिये लोगों से समारोह के दिन दीपोत्सव मनाने की अपील की जाएगी। 22 जनवरी को तीसरे चरण में रखा गया है। उस दिन पूरे देश में उत्सव हो व घर-घर अनुष्ठान हों, ऐसा माहौल बनाया जाएगा। चौथे चरण में देशभर के भक्तों को रामलला (Ramlala) के दर्शन कराने की योजना है। यह चरण गणतंत्र दिवस से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगा। यह अभियान प्रांतवार चलाया जाएगा। अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को 31 जनवरी व 01 फरवरी को दर्शन कराने पर योजना है।

यह भी पढ़े: हरीश रावत की फिर बिगड़ी तबियत, मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular