Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeसिनेमा‘RRR’ की रिलीज से पहले सिनेमाघर में लगवाई गईं कीलें, कहीं उत्साहित...

‘RRR’ की रिलीज से पहले सिनेमाघर में लगवाई गईं कीलें, कहीं उत्साहित फैंस तोड़ न दें स्क्रीन

दिल्ली: सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को लेकर दर्शकों में इतना क्रेज है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में टिकट बिक चुके हैं। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्साह का अंजादा सिनेमाघर मालिकों को भी हो चुका है। दर्शकों की इस उत्साह को मद्देनजर रखते हुए सिनेमाघर सतर्क हो गए हैं। सिनेमाघरों की स्क्रीन के आगे बड़े-बड़े अक्षरों में ‘खतरा’ लिख दिया गया है। फिल्म की स्क्रीन को दर्शकों के उत्साह से बचाने के लिए आंध्र प्रदेश के किसी सिनेमाघर में स्क्रीन के आगे कीलें लगवा दी गई हैं, तो कहीं तारों के लंबे जाल बिछवा दिए गए हैं।

एक ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सामने आया है। यहां पर एक सिनेमाघर ने स्क्रीन के आगे कीलें लगवा दी हैं और सामने बड़े अक्षरों में लिख दिया है- Danger। इस पर बात करते हुए एएनआई से थिएटर-इन-चार्ज ने कहा कि हमने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लोग उत्साहित होकर पॉडियम पर न चढ़ जाएं। अगर दर्शक पॉडियम पर चढ़ गए तो इससे स्क्रीन का नुकसान हो सकता है।

इसी तरह का एक मामला राज्य के ही श्रीकाकुलम से सामने आया था। यहां पर सूर्या सिनेमाघर के लोगों ने स्क्रीन के आगे लंबी-लंबी तारें लगवा दी हैं, ताकि दर्शक स्क्रीन के ज्यादा नजदीक न आ सकें। इसे लेकर सूर्या थिएटर के इंचार्ज का कहना है कि एक ही फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) में दो बड़े स्टार्स हैं, जिसके कारण पूरा सिनेमाघर खचाखच भरा रहेगा।

यह भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा, शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विभिन्न राज्यों के CM

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular