
दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी के आरोपों पर तिहाड़ प्रशासन का बयान सामने आया है। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिस वार्ड में सिसोदिया को रखा गया है, उनके साथ कौन लोग हैं। जेल प्रशासन ने कहा कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उनको एक अलग वार्ड में रखा गया है। बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया को CJ-1 वार्ड में रखा गया है। इन वार्ड में ऐसे कैदियों को रखा गया जिनका आचरण काफी अच्छा है और जो गैंगस्टर नहीं हैं। उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं।




