पंजाब: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब (Punjab Election) में अपना अगला मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की तैयारी कर ली है। लुधियाना में राहुल गांधी की रैली शुरू हो गई है। राहुल से पहले सुनील जाखड़ और पंजाब (Punjab Election) कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने रैली को संबोधित किया।
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the #AawazPunjabDi virtual rally in Ludhiana, Punjab.
https://t.co/b6hTyQ3yZG— Congress (@INCIndia) February 6, 2022
दोनों ने राहुल गांधी की खूब तारीफ की। सिद्धू ने राहुल गां बब्बर शेर बताया। कहा कि ये बब्बर शेर बैठा है। इसने देश की राजनीति को बदल दिया है।
यह भी पढ़े: भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के पिता का कैंसर से जंग हारने के बाद निधन