गलवान घाटी: गलवान संघर्ष (Galwan Clash) में घायल हुए PLA सैनिक ची फबाओ को बीजिंग ओलंपिक में टॉर्च बियरर बनाने पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की है, जो खेदजनक है। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास प्रमुख बीजिंग ओलंपिक के न तो उद्घाटन समारोह में शरीक होंगे और ना ही समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अन्य कई मुद्दों पर भी जवाब दिया। अरुणाचल प्रदेश के युवा मीराम के साथ चीन के सलूक पर उन्होंने कहा, हम इतना ही कहना चाहते हैं कि इस मामले को हमने चीन के साथ उठाया है। इस मामले को सेना के स्तर पर भी हैंडल किया गया है। लिहाज़ा अधिक स्पष्टीकरण के लिए आप सेना मुख्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: UP Election 2022: बुलंदशहर में घर-घर जाकर प्रियंका गांधी ने किया प्रचार, सरकार पर लगाया गंभीर आरोप