लखनऊ: लखनऊ कमिश्नरेट के नवनिर्मित कोतवाली मदेहगंज का डीसीपी (DCP) नॉर्थ चिनप्पा ने रिबन काटकर किया उद्घाटन। डीसीपी नॉर्थ चिनप्पा के साथ एडीसीपी नार्थ प्राची सिंह व एसीपी महानगर रही मौजूद। डीसीपी (DCP) नॉर्थ चिनप्पा के साथ प्राची सिंह व एसीपी महानगर इंस्पेक्टर मदहेगंज इंस्पेक्टर हसनगंज अशोक सोनकर ने किया पैदल गस्त। शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से नार्थ जोन में फोर्स के साथ इलाके में किया पैदल गश्त, डीसीपी नार्थ चिनप्पा एडीसीपी नार्थ प्राची सिंह ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त।
यह भी पढ़े: विकासनगर के केदारवाला में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने काटी गेंहू की फसल