Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttarakhand Election 2022: 70 सीटों पर 632 प्रत्याशियों के बीच होगा कड़ा...

Uttarakhand Election 2022: 70 सीटों पर 632 प्रत्याशियों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए किस जिले में है कितने प्रत्याशी

देहरादून: उत्तराखंड के चुनाव (Uttarakhand Election 2022) में 727 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए जाने के बाद सोमवार को नाम वापसी हुई। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल कई विधानसभा सीटों पर रूठे हुए दावेदारों को मनाने में कामयाब रहे। कई प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 632 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। नामांकन वापसी के दिन सोमवार को राज्यभर में कुल 95 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस लिए। विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने राज्य में 21 जनवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की थी। 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख थी। सोमवार 31 जनवरी का दिन नाम वापसी के लिए तय था।

इस दिन 95 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस लिए, जिसके बाद अब 632 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होना है। चुनावों के लिए राज्य में कुल 11 हजार 647 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। बात करें नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशियों की तो देहरादून में 24 दावेदारों ने नाम वापस लिए। इसी तरह टिहरी जिले में पांच, नैनीताल में नौ, ऊधमसिंहनगर में 13, अल्मोड़ा में छह, पिथौरागढ़ में तीन, बागेश्वर में तीन, चंपावत में एक, हरिद्वार में 17, उत्तरकाशी में चार, पौड़ी में पांच, चमोली में तीन और रुद्रप्रयाग जिले में भी दो दावेदारों ने नाम वापस लिए हैं। विधानसभा चुनावों (Uttarakhand Election 2022) के लिए राज्य में कुल 82 लाख 37 हजार 913 मतदाता हैं। जिसमें से 42 लाख 24 हजार 288 पुरुष जबकि 39 लाख 19 हजार 334 महिला मतदाता हैं। आगे जानिए किस जिले में कितने कैंडिडेट हैं।

चुनाव आयोग द्वारा जारी की गयी लिस्ट ले बाद अब राजनीतिकदल पूरी तैयारी के साथ मैदान में आ चुके है। बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी सभी ने स्टार प्रचारकों के साथ डोर तो डोर के साथ मेगा चुनाव अभियान मंगलवार से शुरू कर दिया हैं। अब देखना दिलचस्ब होगा की इन स्टार प्रचारकों के ज़रिये पार्टी मैदान में कितना दमखम दिखा वोटर को लुभा कर उसको वोट में तब्दील कर पाती हैं।

यह भी पढ़े: Uttarakhand Election 2022: बीजेपी आज से शुरू करेगी मेगा चुनाव अभियान 

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular