देहरादून: देश में COVID-19 की चौथी लहर की सम्भावना के बीच उत्तराखंड में अन्य राज्यों से आने वालों की कोरोना जांच की तैयारी की जा रही है। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। वहीं 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उत्तराखंड में अन्य राज्यों से आने वालों की फिर से कोरोना जांच करने की तैयारी है। इसके लिए जल्द ही मानक प्रचालन कार्य विधि (SOP) जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना संक्रमण COVID-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना सम्यक व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की।