Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडभाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेशवासियों के साथ विपक्षी नेताओं को...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेशवासियों के साथ विपक्षी नेताओं को होली की शुभकामनाये दी

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेशवासियों के साथ विपक्षी नेताओं को भी होली की शुभकामना देते हुए विकास में सहयोग के लिए आगे आने की अपील की है | इस दौरान मीडिया द्धारा विपक्ष के मौन धारण व प्रदर्शन पर पूछे सवालों के जबाब में उन्होने कहा, हरदा को मौन नहीं मुंह खोलने की जरूरत है अच्छे कामों की तारीफ और सुझावों देने के लिए, रहा सवाल जन समस्याओं को उठाने का तो उसे सदन में उठाने के लिए ही गैरसेण सत्र हो रहा है |

यमुना कालोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के साथ आयोजित होली मिलन समारोह में श्री भट्ट ने प्रदेशवासियों को हर्षौल्लास से होली मनाने और राज्य को विकास के रंगों से सरोबार करने की अपील की | इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होने विभिन्न मुद्दों को लेकर कॉंग्रेस के आंदोलनों पर आरोप लगते हुए कहा, कॉंग्रेस मुद्दाविहीन है, इसीलिए कभी मौन धारण करती है कभी मुद्दों के हल निकालने के बाद बेवजह आंदोलन करती है | उन्होने कटाक्ष किया, लोकतन्त्र में जनसमस्याओं को उठाने का सबसे बेहतर मंच सदन है और वर्तमान में गैरसेण सत्र भी आहूत है, अब ऐसे में उस समय सड़कों पर उतरना औचित्यहीन है | उन्होने हरीश रावत को हैपी होली कहते हुए अपील की, अब समय आपके मौन धारण करने का नहीं बल्कि मुंह खोलकर सरकार के अच्छे कामों की प्रसंसा करने और अपने अनुभव से सकारात्म्क सुझाव देने का है |

कॉंग्रेस द्धारा कनिष्ठ सहायक परीक्षा को लेकर विपक्ष की आशंकाओं का जबाब देते हुए श्री भट्ट ने कहा, उनकी सरकारों का समय नहीं है जब आशंकाएँ चर्चा तक सीमित रहती थी, आज भाजपा सरकार में उनपर कठोरतम कार्यवाही होती है | इसी का परिणाम है कि आज हमारे सख्त नकल कानून का देश के अन्य राज्य अनुशरण कर रहे हैं, बेहतर है वे अपनी सरकारों विशेषकर नकल के लिए कुख्यात राजस्थान सरकार को भी इस कानून को लागू करने का सुझाव दें | उन्होने व्यंग किया, जनता नकल कानून से खुश है लेकिन कॉंग्रेस समेत तमाम विपक्ष को तकलीफ हो रही है क्यूंकि उनके द्धारा राज्य में स्थापित नकल का तंत्र समाप्त हो रहा है जिससे उनकी राजनैतिक कारोबार बंद होने का समय आ गया है |

यह भी पढ़े: http://मुख्यमंत्री आवास में आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम, CM ने सभी से मिलकर दी होली की शुभकामनाये

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular